अभिनेत्री से किसान बनी प्रीति जिंटा , वीडियो हो रहा है वायरल
- 73Shares

किसान बनी प्रीति जिंटा – बालीवुड और खेती का आपस में वैसे कुछ लेना देना नही है । आपको जानकर यकीन नही होगा कि लेकिन एक अभिनेत्री हैं तो खेती में व्यस्त हैं। ये अभिनेत्री कोई ओर नहीं बल्कि बालीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा है जो आजकल लांस एंजेलिस में अपने पति के साथ रह रही हैं और वहां पर खेती कर रही हैं।
खेती के साथ प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव हैं । वो कई बार खेती करते हुए फोटो और वीडियों डाल चुकी हैं। हाल ही में उन्होने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जोकि काफी पसंद किया जा रहा है।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं, प्रीति जिंटा कुछ देसी नींबू तोडती नजर आ रही हैं। वीडियो में नींबू तोडने के अलावा, प्रीति जिंटा अपने किचन गार्डन की तारीफ कर रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने लिखा है- ‘मुझे अपने छोटे से किचन गार्डन पर बहुत गर्व है। मैं इसे दिखाना बंद नहीं कर सकती अभिनेत्री ने धरती माता को भी धन्यवाद दिया।
उन्होने पहले भी एक एेसा ही वीडियो डाला था जिसको 12 लाख लोग देख चुके हैं। जिसमें वो शिमला मिर्च तोडती नजर आ रही हैं।
वीडियो के कैप्सन में उन्होने लिखा कि ” I’m back with my Ghar ki kheti folks 🤩 Kitchen Garden is growing & I cannot stop smiling. New addition are these spicy green chillies. Thank you Ma for bringing so much greenery & joy into my life ❤️❤️ #gharkikheti #chillies #kitchengarden #shimlamirchi #soproud #organic #Jaimatadi #ting किसान बनी प्रीति जिंटा
Also Read This गांव में रहते हैं केवल कुंवारे किसान, कहानी सुन सब परेशान
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
किसान बनी प्रीति जिंटा
- 73Shares
6 Comments