गुस्से में किसान,मोदी हुए परेशान, 10 सितंबर को कुरूक्षेत्र में होगा महारैला
- 1.5KShares
गुस्से में किसान . केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए अध्यादेशों के विरोध में एकजुट हुए किसान व्यापारी और मजदूर, विभिन्न राज्यों में जारी है विरोध, 10 सितंबर को कुरुक्षेत्र के पिपली में रैली करेंगे हरियाणा के किसान संगठन ।

किसान हित की बात कहकर केंद्र सरकार ने 5 जून 2020 को तीन अध्यादेश पारित किए ।
पहला फार्मर प्रोड्यूसर ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश FPTAC
दूसरा फसल की सीधी अदायगी ( Direct Payment )
तीसरा एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट और कॉन्ट्रैक्ट पेमेंट अध्यादेश । ACA & Contract Farming act
लेकिन अब देश भर के किसान व्यापारी इन तीनों अध्यादेशों के विरोध में खड़े हो गए हैं जिनका कहना है कि तीनों अध्यादेश से किसानों का नुकसान होगा ही साथ ही प्रदेश में मंडी व्यवस्था का भी जो ढांचा है वो टूट जाएगा ।

किसानों को फसलों का एमएसपी भी नहीं मिलेगा और हजारों आढ़ती और उनसे जुड़े मुनीम मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे । सरकार इन तीनों अध्यादेशों को वापस ले । इसी कड़ी में हरियाणा के पीपली में 10 सितंबर को किसान मजदूर आढ़ती बचाव रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्यभर के किसान हिस्सा लेंगे ।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा भ्रमित न हों किसान किसान हितैषी कृषि अध्यादेश
एमएसपी पर जारी रहेगी फसलों की खरीद ।

देश भर के किसान व्यापारी और मजदूरों के बीच कृषि अध्यादेशों को लेकर उठ रही विरोध प्रदर्शन के आवास पर प्रतिक्रिया देते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश पूरी तरह से किसान हितैषी हैं । किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । किसानों की उपज पहले की तरह ही एमएसपी पर खरीदी जाती रहेगी । उन्होंने ये भी कहा कि सरकार द्वारा लाए गए इन अध्यादेशों से किसानों को काफी फायदा होगा क्योंकि जो कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और कलस्टर खेती होने से किसानों की आमदनी में इजाफा होगा ।

Also Read This पढे लिखे किसानों को सरकार देगी 20 लाख का लोन। जल्द करें आवेदन
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
गुस्से में किसान
- 1.5KShares