मैदानी राज्यो में बारिश का अगला दौर 26 अगस्त से,नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, लोगों को दी गई चेतावनी।
- 182Shares
उत्तर भारत में अगले 3 दिन बारिश में रहेगी कमी तो पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में मूसलाधार की संभावना।

उत्तर भारत के मैदानी राज्यो में अच्छी बारिश के दौर के बाद आज से बारिश में कमी देखने को मिली है केवल आज दोपहर तक पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर पश्चिमी यूपी के कुछ चुनींदा स्थानों पर ही बारिश हुईं। अब मॉनसून ट्रफ अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में जा चुकी है और दक्षिण राजस्थान और मध्य प्रदेश होकर गुजर रही है।
•मॉनसून ट्रफ के दक्षिण में जाते ही अगले 3 दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और उत्तरप्रदेश सहित पहाड़ी राज्यो में बारिश में कमी आएगी और ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क हो जाएगा क्युकी अब कोई भी मौसमी प्रणाली इन राज्यों को प्रभावित नहीं कर रही।
•पूर्वी हवाओं का ज़ोर उत्तर भारत में अगले 3 दिन देखने को मिलेगा, हवा की रफ्तार दिन के घंटो में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती हैं।
दिन के तापमान में 3-4 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी।
•पूर्वी हवाओं में नमी होती है और दिन में जब तापमान बढ़ता है तो कुछ बादलों का निर्माण शुरू होता है जो काफी छोटे पैमाने पर होते है, यह बादल एक गांव में बारिश कर देते है लेकिन पास वाले गांव में एक बूंद नहीं गिरती। कुछ इसी प्रकार के बादल अगले 3 दिन उत्तर भारत के मैदानी राज्यो में बनेंगे जिसमें ज्यादातर हिस्से में मौसम शुष्क ही रहेगा।
मध्य भारत के लिए अपडेट:-
•पूर्वी मध्य प्रदेश पर मौजूद गहरे कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा जिससे आज से मध्य प्रदेश में शुरू हुई भारी बारिश पश्चिमी मध्य प्रदेश पर आगे 2 दिन जारी रहेगी।
🔺पश्चिमी मध्य प्रदेश में 22-23 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना इन जिलों में:
•भोपाल, गुना, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, हरदा, होशंगाबाद, बेतुल।
🔺गुजरात में 22-24 अगस्त के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना इन जिलों में:-
•दीसा, डोहड़, गोधरा, पतन, अहमदाबाद, बड़ौदा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जामनगर, भूज, नलिया, द्वारका, कच्छ।
🔺दक्षिण राजस्थान में 22-24 अगस्त के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना इन जिलों में:
•कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, माउंट आबू, पाली, राजसमंद, जालोर, बाड़मेर।
•उत्तर भारत के मैदानी राज्यो में बारिश का अगला दौर 26 अगस्त से सक्रीय होने की संभावना बनेगी, कहां कैसी बारिश का दौर हो सकता है और कौन कौन सी मौसमी प्रणाली उपस्थित होंगी उनकी जानकारी विश्लेषण करके आने वाले दिनों में समयानुसार दी जाएगी।
इस दुध की कीमत है 7000 रूपये किलो,भारत में खुली पहली डेयरी
If You Like This information Follow us on
नर्मदा का जलस्तर
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
नेमावर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा
मॉनसून 2020 का पहला डिप्रेशन, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बाढ़ वाली बारिश की आशंका नर्मदा का जलस्तर
- 182Shares