घर बैठे KCC की सीमा बढवा पाएंगे किसान , SBI ने YONO Krishi App पर शुरू की सेवा
- 285Shares
SBI बैंक ने किसानो को एक तोहफा दिया है । किसान अब घर बैठे बैठे ही आसानी से अपनी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को बढ़ा सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने योनो कृषि ऐप (YONO KRISHI APP) पर किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू (Kisan Credit Card Review) सर्विस लांच की है। इस सर्विस के आने के बाद अब किसानों को अपने KCC की लिमिट बढ़वाने के लिए बैंक का चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

SBI ने कहा कि YONO कृषि ऐप पर KCC रिवयु सर्विस की मदद से किसान बिना किसी कागजी कार्रवाई के घर बैठे-बैठे केवल 4 क्लिक में क्रेडिट कार्ड की सीमा में बदलाव के लिए आवेदन कर सकेंगे। SBI ने कहा कि YONO Krishi App पर शुरू की गई इस सुविधा से 75 लाख से अधिक SBI KCC खाताधारक किसानों को लाभ होगा । बिना कागजी कार्यवाही के KCC रिव्यू की सुविधा से किसानों को KCC लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन करने में समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
SBI KCC खाता धारको को ये सुविधा भी देगा
YONO Krishi App
YONO Khata (अकाउंट खोलने की सुविधा)
यह सुविधा किसानों के लिए खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाएगी।
YONO Bachat (किसानों के निवेश और बीमा जरूरतों के लिए वित्तीय सुपर स्टोर)
यह सुविधा किसानो के लिए निवेश के कार्य को आसान करेगी।
YONO Mitra (कृषि सलाहकार सेवाएं)
यह सुविधा किसानों को सलाह देने के लिए शुरू की गई है।
YONO Mandi (कृषि से जुड़े सामानों मसलन खाद और बीज जैसी बस्तुओं खरीद ओर बिक्री के लिए ऑनलाइन बाजार और स्थान)
यह सुविधा किसानों को कृषि सामान को खरीदने व फसल को बेचने के लिए आनलाईन बाजार मुहैया कराएगी।
Also Read This पढे लिखे किसानों को सरकार देगी 20 लाख का लोन। जल्द करें आवेदन

Table of Contents
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना /KCC Yojana
किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020
कम ब्याज और बिना सिक्योरिटी के मिलता है किसान क्रेडिट कार्ड लोन
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के फायदे
लोन लेने में कोई मुश्किल प्रक्रिया नहीं है।
किसानों की आय के हिसाब से उन्हें ज्यादा से ज्यादा लिमिट तक लोन दिया जाता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर बेहद कम ब्याज लगता है।
किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan credit card ) योजना में लोन की सीमा
किसान क्रेडिट कार्ड योजना KCC में जहां किसान बिना गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं। वहीं कोरोना लॉकडाउन के कारण किसान केसीसी के तहत 5 लाख रुपए तक का कृषि लोन ले सकते हैं, जिसमें न्यूनतम ब्याज दर 4 प्रतिशत प्रति वर्ष है।
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
किसान क्रेडिट कार्ड 2020 की पात्रता
खेती-किसानी से जुड़ा कोई भी शख्स चाहे वह अपने खेत में खेती करता हो यो किसी और की जमीन पर किसानी करता हो, किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है।
व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 75 साल होना चाहिए
60 साल से ज्यादा उम्र के आवेदक के लिए एक सह-आवेदक होना जरूरी है।
सह-आवेदक की उम्र 60 साल से कम होना जरूरी है।
दो किसान मिलकर भी एक कार्ड बनवा सकते हैं
मत्स्य पालन और पशुुपालन करने वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
केसीसी आवेदन के जरूरी दस्तावेज
आवेदक का आधार कार्ड,
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ब्याज दर
कोरोना वायरस लॉकडाउन में किसानों को राहत देने के लिए इस बार किसान क्रेडिट कार्ड KCC लोन पर सिर्फ 4 फीसदी की दर से वसुला जाएगा। कर्ज चुकाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है। हालांकि , सामान्यत केसीसी पर लिए गए तीन लाख रुपए तक के लोन की ब्याज की दर 9 फीसदी रहती है। लेकिन सरकार इसमें 2 परसेंट की सब्सिडी देती है। इस तरह सब्सिडी के बाद यह केवल 7 फीसदी पड़ता है, लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 फीसदी और छूट बैंक की तरफ से मिल जाती है। इस तरह इसकी समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों के लिए मात्र 4 फीसदी रह जाती है।
समय पर कर्ज ना चुकाने वाले किसानों को ब्याज दर 7 प्रतिशत रहता है।
Step by Step KCC आवेदन प्रक्रिया

आपको किसान क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
KCC Official site
https://eseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx
इसके बाद, आपको ‘न्यू अप्लाई न्यू केसीसी ’पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद, आपको प्रत्येक मांगी हुई सुचना देनी होगी।
आपको सुचना में अपना आधार नंबर भरना होगा, लेकिन इस दौरान आपको यह ध्यान रखना होगा कि जिस किसान का नाम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा हो उसी का आधार कार्ड मान्य है।
इसके बाद, आपको ‘ताजा केसीसी जारी करना’ पर क्लिक करना होगा।
अब आपको लोन की राशि और लाभार्थी का मोबाइल नंबर भरना होगा।
इसके साथ ही आपको अपने गांव का नाम और खसरा नंबर भरना होगा। पूरी जानकारी देने के बाद, आपको ‘विवरण सबमिट करें’ पर क्लिक करना होगा।
यह सब करने के बाद , आपका किसान क्रेडिट कार्ड तैयार हो जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में ब्याज दर क्या है ?
4 % , 7 % , 9%
KCC आवेदन के जरूरी दस्तावेज क्या है ?
आवेदक का आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड
,ड्राइविंग लाइसेंस,एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
किसान क्रेडिट कार्ड योजना /KCC Yojana क्या है ?
कम ब्याज और बिना सिक्योरिटी के मिलता है किसान क्रेडिट कार्ड लोन
SBI नें कृषि के लिए कौन सी App लांच की है ?
SBI YONO Krishi App
Number of users of YONO Krishi App ?
75 Lakh YONO Krishi App Users are in India
- 285Shares