पीएम किसान योजना में नये आवेदको को उठानी पडेगी परेशानी,मंजुरी की प्रक्रिया निलंबित
- 1Share
किसानों के लिए तीन किस्तों में 6,000 रूपये के वार्षिक भुगतान की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) योजना के तहत नए आवेदनो पर कई बदलाव किए है। अब कोई भी नया किसान तमिलनाडु राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना के लिए आवेदन तो कर सकता है पर प्रमाणिकता का पुराना तरीका इस्तेमाल नहीं कर सकता।
विभाग नें कुछ प्रतिबंध भी लगाए हैं। यह निलंबन या रोक हाल ही में पता चले 110 करोड के घोटाले के बाद किया गया है।
PM Kisan Yojana में करोडो का फर्जीवाडा, 16 लोग गिरफ्तार
कृषि विभाग के अधिकारियों ने इस प्रतिबंध यानि रोक को अस्थायी बताया है । कृषि अधिकारी ने बताया कि हम आवेदक की प्रमाणिकता जाचनें के तरीके में बदलाव कर रहे हैं , लोग आवेदन कर सकते हैं पर उसके आवेदन को मंजुरी
ब्लॉक स्तर के बजाय, जिला स्तर पर सत्यापन करने, संबंधित जिले के कलेक्टर से सिफारिश प्राप्त करने और अाखिरी बार ऑनलाइन अपनी जांच करने के बाद उसके आवेदन को मंजुरी दी जाएगी।

आपके बता दे कि पीछले दिनों तमिलनाडु पीएम किसान योजना में 110 करोड का घोटाला सामने आया था जिसमें 16 को जेल हुई है।
दरअसल आपको बता दूं कि करीब 40 हजार अपात्र लोग गलत जानकारी देकर केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपए का लाभ उठा रहे थे । हालांकि इस योजना को लेकर हो रहा घोटाला एक साल पहले सामने आया था जब कुड्डालोर कलेक्टर चंद्रशेखर समुराई ने पिलाई और गांव में लाभार्थियों की सूची में गैर किसानों का नाम पाया था ।
पीएम किसान योजना
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 1Share