कृषी अध्यादेशों का आज भोपाल में किया गया विरोध, 10 सितंबर को कुरूक्षेत्र में होगा महारैला
- 499Shares
किसान हित की बात कहकर केंद्र सरकार ने 5 जून 2020 को तीन अध्यादेश पारित किए ।
पहला फार्मर प्रोड्यूसर ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश FPTAC
दूसरा फसल की सीधी अदायगी ( Direct Payment )
तीसरा एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट और कॉन्ट्रैक्ट पेमेंट अध्यादेश । ACA & Contract Farming act
लेकिन अब देश भर के किसान व्यापारी इन तीनों अध्यादेशों के विरोध में खड़े हो गए हैं जिनका कहना है कि तीनों अध्यादेश से किसानों का नुकसान होगा ही साथ ही प्रदेश में मंडी व्यवस्था का भी जो ढांचा है वो टूट जाएगा ।
इसी क्रम में आज भारतीय किसान मजदुर सेना ने भोपाल में सडक पर उतरकर जमकर विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी अब लोग मुखर होकर तीनों अध्यादेशों का विरोध करने लगे है ।
Ramandeep Mann
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी कृषी #अध्यादेशों का आज #भोपाल में भारतीय किसान मजदूर सेना ने जमकर विरोध किया ! एक बात स्पष्ट है की जमीन पर लडे बिना मोदी सरकार इन अध्यादेशों को वापिस नहीं लेगी और ना ही न्यूंतम समर्थन मुल्य की गारंटी खरीद का कानून बनायेगी, आगे का फैसला आपका 10 सितंबर को कुरूक्षेत्र में होगा महारैला
Naresh Lehrian
बरोदा का सर्वे ताऊ बोल्या- किसान विरोधी #अध्यादेशों द्वारा किसानों को बर्बाद व #किसान के वजूद को मिटाना चाहती है भाजपा ताऊ ने हुड्डा के कार्यकाल को याद करते हुए कहा,”किसानों का भला केवल किसान मसीहा चौधरी @BhupinderSHooda जी ने किया और एक बार फिर हुड्डा किसानों को खुशहाल करेंगे.” 10 सितंबर को कुरूक्षेत्र में होगा महारैला
इसी कड़ी में हरियाणा के पीपली में 10 सितंबर को किसान मजदूर आढ़ती बचाव रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्यभर के किसान हिस्सा लेंगे ।
Also Read This पढे लिखे किसानों को सरकार देगी 20 लाख का लोन। जल्द करें आवेदन
If You Like This information Follow us on 10 सितंबर को कुरूक्षेत्र में होगा महारैला
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti

- 499Shares