Farm Bill के विरोध में “Trollers” को Diljit Dosanjh नें दिया मुंहतोड जवाब
- 210Shares
Farm Bill किसान बिल से जुडे पास हुए तीन अध्यादेशों को लेकर विरोध जोर पकड रहा है । इन तीनों किसान अध्यादेशों के विरोध में किसान संगठनों , नेताओ के साथ अब कलाकार भी मैदान में उतर गए है। विरोध का बिगुल बजाने वाले कलाकारों में ज्यादातर पंजाब से हैं।
Diljit Dosanjh , एमी विर्क , बब्बु मान आदि नें सौशल मीडिया के माध्यम से ट्विट व फेसबुक पोस्ट कर अपना विरोध दर्ज कराया।
अब ट्रैक्टर की बिक्री होगी बंद, जाने क्या है वजह ?
लेकिन विरोध करने पर इन कलाकारों को भी Trolls का सामना करना पडा़ । आपकों बता दे कि दिलजीत नें ट्विट कर लिखा था कि मैं किसान विरोधी बिलों का विरोध करता हुंँ। तो इसके जवाब में लोग उलटा सीधा लिखनें लगे। जिनका जवाब दिलजीत नें ट्विट कर दिया।

एक ट्विटर युजर निशांत बिशनोई ने लिखा कि इस्से किसान नहीं आढ़ती को दिक्कत होगी । दिलजीत आप पहले अध्यादेश पढों।
Diljit Dosanjh नें जवाब दिया कि किसानों का MSP तय होता तो अच्छा होता।
Ammy Virk Also Posted
एम्मी विर्क ने कहा कि मै सिंगर और अभिनेता होने से पहले किसान हुं। मेरे पहली एलबम के लिए मेरे पिताजी जो किसान हैं उनहोने 5 लाख रूपये दिए थे।
Farm Bill Diljit Dosanjh
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 210Shares