किसानों की हालत बताता हुआ “अनुज गौतम” का “JAI KISAAN” गाना हुआ वायरल , देखें वीडियो
- 311Shares
JAI KISAAN वैसे तो किसानों पर रोजाना कोई ना कोई गाना आता रहता है । पर कुछ ही गानें होते है जो सच्चाई के साथ न्याय कर पाते हैं। बहुत दिनों बाद किसानों के लिए एक बहुत ही प्यारा गीत आया है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इस गाने को अनुज गौतम नामक युवा ने गाया है । इस गाने को संगीत दिया है लक्षय शर्मा नें। और इस गाने को लिखने वाले युवा का नाम है प्रदीप चौहान ।
गाने का नाम जय किसान JAI KISAAN दिया गया है।
JAI KISAAN |Musical Tribute To Farmers | Hindi Song
ता दें कि इस गाने को अब तक 20000 लोग देख चुके हैं। करीबन 50 लोगों नें इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे। जो भी व्यक्ति इसको सुन रहा है वो इसको पसंद कर रहा है ।
गाने के बोल कुछ इस प्रकार है
धूप है छांव है ।
जलते तेरे पांव है ।
धारा के विपरीत सदा बहती तेरा नाव है
जिसने ये दुनिया बनाई उसको कहते भगवान है
जिसने हमको अन्न दिया वो भारत का किसान है ।
धन की आस कहां होती
वो जीवन सादा ही जीता है ।
उसको धीरज कोन बंधाए
अपने आंसु खुद पीता है। ।

JAI KISAAN
Also read This अभिनेत्री से किसान बनी प्रीति जिंटा , वीडियो हो रहा है वायरल
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 311Shares