पिपली किसान रैली – किसान नेताओं के गिरफ्तारी के साथ पिपली में धारा 144 लागु
- 9Shares
पिपली किसान रैली किसान आंदोलन को असफल बनाने के लिए सरकार आज सुबह से दमनकारी नीति अपना रही है । आज सुबह रोहतक में किसान नेता व विधायक बलराज कुंडु को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं अलग अलग जगहों पर किसानों को रास्ते में ही रोक लिया है ।
जहां डबवाली में पिपली किसान रैली में जाते हुए किसानों को रोका तो किसानों ने टोल नाके पर ही धरना शुरू कर दिया । वहीं पिपली में धारा 144 लगा दी गई है ।
Chandrabhan rana tweeted
हरियाणा के डबवाली में पिपली किसान रैली में जाने वाले किसानों को टोल प्लाजा पर रोका, किसानों ने टोल पर ही धरना दिया। किसानों को रोकने के लिए रास्तों पर पुलिस नाकेबंदी है। पिपली में धारा 144 लगा दी है। #10_सितंबर_चलो_पिपली
किसान रैली को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने रास्तों पर पुलिस नाकेबंदी कर दी है और मंडियों के गेट बंद करवा दिए हैं। रास्तों को खुलवाने के लिए किसान, आढ़तियों और पुलिस आमने-सामने है। #10_सितंबर_चलो_पिपली
पिपली किसान रैली

If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 9Shares