PM Fasal Bima Yojana से किसान परेशान , इन राज्यों के किसान हुए योजना से मुक्त
- 366Shares
PM Fasal Bima Yojana से किसान परेशान , इन राज्यों के किसान हुए योजना से मुक्त .प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान अब परेशान हो चुके है। किसान अब इस योजना से अलग होना चाह रहे है।
Farm Bill 2020 तीनों कृषि अध्यादेश किसानों के लिए कैसे नुकशानदायक हैं, जरूर पढे़ं
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की भलाई के लिए शुरू की गई थी लेकिन इससे किसान नहीं बल्कि बीमा कंपनियां फायदा उठा रही हैं । किसान बीमा कंपनियों के चक्कर काट काट कर थक जाते हैं लेकिन उन्हें समय पर उचित क्लेम नहीं मिलता । कुछ राज्यों में इन कंपनियों की पोल पट्टी अब खुलने लगी है ।

इसलिए बिहार पश्चिम बंगाल मणिपुर मेघालय जम्मू कश्मीर प्रदेश में रबी फसल 2019 2020 में फसल बीमा नहीं किया गया । राज्यों का कहना है कि नुकसान होने पर वो खुद ही किसानों को इसका मुआवजा दे देंगे । इस साल गुजरात हरियाणा केरल महाराष्ट्र राजस्थान तमिलनाडु तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक फसल बीमा योजना में अपना शेयर यानि की प्रीमियम सब्सिडी नहीं दी है । बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश की सरकार भी इस योजना से बाहर निकलना चाहती है ।
किस किस राज्य ने किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किया खुद को अलग
बिहार , पश्चिम बंगाल , मणिपुर , जम्मू कश्मीर , मेघालय राज्यो ने खुद को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अलग होकर खुद से किसानों को उनकी खराब हुई फसल का मुवावजा देने का फैसला लिया है।
PM Fasal Bima Yojana
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 366Shares