Pm Kisan Fraud : तमिलनाडु के बाद अब युपी से सामने आया पीएम किसान योजना में फर्जीवाडा
- 94Shares
Pm Kisan Fraud तमिलनाडु में पीएम किसान सम्मान योजना में 110 करोड ते घोटाले की परतें अभी पुरी तरह से खुली भी नहीं थी कि अब उत्तरप्रदेश से भी इस योजना में घोटाला सामने आगया है। कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों और जनसेवा केंद्रों ने मिलीभगत कर उतर प्रदेश के शाहजहांपुर में भूमिहीन लोगों को भी पीएम किसान योजना के पैसे पहुंचा दिए। घोटाला इस कदर था कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के बैंक खातों में भी पीएम किसान योजना का पैसा जमा किया गया। मामला खुलते ही जिला और राज्य प्रशासन में खलबली मच गई है.
PM Kisan Samman Yojana में 5 बदलाव जो आपकों जानना जरूरी है
दलालों नें भुमिहीन लोगों से जबरदस्ती अंगुठा लगवाकर वो पैसा अपने खातों में ट्रांस्फर करवा लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछएक गिरफ्तारियां भी हुई हैं। लेकिन मुख्य अपराधी का अभी पता नहीं लग पाया है। उधर बैंकों ने भी संदिग्ध खाते बंद कर दिए हैं।

उधर कुछ छोटे बच्चों के नाम के सामने फोटो ज्यादा उम्र के व्यक्ति की लगा दी गई । और उनके खाते में भी पीएम किसान योजना का पैसे जमा करा दिए गए। बाकी भी बहुत सारे फर्जी खाते खोल उन खातों में भी पीएम किसान योजना का पैसा भेजा गया। क्षेत्र के लोगों नें मुख्यमंत्री योगी के नाम पत्र लिखकर मामले की सीबीआई की जांच की मांग की है।
Pm Kisan Fraud
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 94Shares
One Comment