PM Kisan Samman Yojana में 5 बदलाव जो आपकों जानना जरूरी है
- 206Shares
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम ( PM Kisan Samman Yojana ) के तहत किसानों को सालाना तीन किस्तों में 6000 रुपये दिया जाता है। PM Kisan Samman Yojana का फायदा उठाने के लिए कुल 8 करोड़ 81 लाख किसान पंजीकृत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 अगस्त को 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 17000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
वहीं PM Kisan Samman Yojana की अगली किस्त नवंबर को आने वाली है। इस योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी नें केंद्रीय कृषि मंत्रालय को 30 लाख और किसानों को 2-2 हजार रुपये भेजा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को लागु हो गई थी।योजना शुरू होने के बाद से अबतक इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं।
आइए जानें योजना शुरू होने से अब तक हुए महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में –
Table of Contents
आधार कार्ड अनिवा्र्य होना

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम ( PM Kisan Samman Yojana )का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी है। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। योजना की शुरूआत में आधार कार्ड जरूरी नहीं था।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana जोत की सीमा खत्म

पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत में केवल 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ कृषि भुमि वाला किसान ही इस योजना के लिए पात्र था। अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है ताकि सभी किसानों को इसका फायदा मिल सके।
खुद रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू

PM Kisan Samman Yojana योजना की शुरूआत में लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लगाने पडते थे।जिससे सब किसान इसका फायदा नहीं उठा पा रहे थे। अब नये बदलाव के बाद किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद घर बैठे बैठे कर सकते हैं। अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो pmkisan.nic.in पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Online Pm kisan स्टेटस जानने की सुविधा

सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि सभी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं। अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है।
केसीसी और मानधन योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। अब जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं उनके लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना बहुत आसान हो गया है। KCC पर 4 फीसदी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है। वहीं पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए भी कोई दस्तावेज नहीं देना होगा।
Also Read This इस दुध की कीमत है 7000 रूपये किलो,भारत में खुली पहली डेयरी
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 206Shares
I have already registered in July 2020 but till date they not approved
Place Narsinghpur
Land At Mungwani
Kaushal