तो क्या अब PM Kisan Scheme के तहत किसानों को सालाना 24000 रूपये मिलेंगे ?
- 65Shares
PM Kisan Scheme काफी समय से कुछ किसान नेता और कृषि विशेषज्ञों के साथ सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने की मांग कर रहे थे लेकिन संसद में बोलते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट कर दिया है कि किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने की सरकार की अभी फिलहाल कोई योजना नहीं है । दरअसल किसान नेता और कृषि विशेषज्ञ किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली रकम को 6 हजार से बढ़ाकर 24 हजार पैदा करने की मांग कर रहे थे ताकि किसानों की स्थिति में सुधार हो सके ।
अगर अभी तक PM Kisan Samman Nidhi के पैसे नही मिले, तो यहां करे शिकायत
PM Kisan Scheme पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री सोमपाल शास्त्री ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए 20 हजार और उससे ज्यादा जमीन वाले किसान को 15 हजार और उससे भी ज्यादा जमीन लाले किसान को 10 हजार करने को कहा । स्वामीनाथन आयोग का सुझाव 15 हजार रुपये का था । किसान शक्ति संगठन और राष्ट्रीय किसान महासंघ की मांग 24 हजार तो पुर्व मंत्री पी.चिदंबरम 12 हजार और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकनॉमिक अडवाइजर ने 8 हजार रुपए की बात कही थी ।

You can Check your record data For PM Kisan Scheme like this
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाइए
- वेबसाइट ओपन होने पर आप Farmers Corner वाले टैब पर दबाएं।
- Farmer Corner टैब के अंदर पेज पर Beneficiary Status का लिंक होगा। उस लिंक पर जाएं।
- आधार नंबर ( PM kisan Samman Nidhi Yojana status by Aadhar Number)
- अकाउंट नंबर( PM kisan Samman Nidhi Yojna status by Account Number)
- फोन नंबर( PM kisan Samman Nidhi Yojna status by Mobile Number)
- आधार नं,अकाउंट नं या फिर मोबाईल नं कोई भी एक डालोगे तो डिटेल खुल जाएंगी।
- अगर आपका आधार कार्ड या फिर कोई डिटेल गलत दर्ज हो गई है तो इसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
- यहां सही जानकारी दर्ज कर आप पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पैसा ले सकते हैं।
- इसी फार्मर कॉर्नर पर भारत सरकार ने किसानों को रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिया है।
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 65Shares