PM Kisan Yojana में करोडो का फर्जीवाडा, 16 लोग गिरफ्तार
- 602Shares
PM Kisan Yojana – केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है । दरअसल आपको बता दूं कि करीब 40 हजार अपात्र लोग गलत जानकारी देकर केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपए का लाभ उठा रहे थे । हालांकि इस योजना को लेकर हो रहा घोटाला एक साल पहले सामने आया था जब कुड्डालोर कलेक्टर चंद्रशेखर समुराई ने पिलाई और गांव में लाभार्थियों की सूची में गैर किसानों का नाम पाया था ।
PM Kisan Samman Yojana में 5 बदलाव जो आपकों जानना जरूरी है
इसके तुरंत बाद ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच भी की गई और धीरे धीरे जांच में कृषि विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर्स ने पाया कि इलाके में और भी ऐसे कई घोटाले हो रही है ये सिर्फ एक घोटाला नहीं है ।PM Kisan Yojana जिसके बाद इस मामले की जांच को सीबीसीआईडी को सौंप दिया गया है । वहीं अभी तक मामले को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं ।
राज्य में बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष राजा सुरेंद्र रेड्डी का कहना है कि गलत दस्तावेजों और फर्जी पतों के आधार पर लोग ये लाभ उठा रहे थे । तो वहीं एक अधिकारी ने कहा कि फर्जी लाभार्थियों के खाते में करीब 10 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर हुई थी जिसमें से 1.5 करोड़ रुपये वापस सरकार के खाते में भेज दिए गए हैं । फिलहाल इस योजना में घोटाला करने वाले तमिलनाडु के कुड्डालोर तिरुपुर अन्नामलाई विल्लुपुरमसलीम कुलाकुरम जिलों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । बाकी मामले की जांच अभी सीबीसीआईडी द्वारा की जा रही है । PM Kisan Yojana
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti

PM Kisan Yojana
- 602Shares
One Comment