Viral Song किसानों के लिए गाया हुआ यह गाना पुरे हरियाणा में धुम मचा रहा है, देखें वीडियो
Viral Song Kisan शायरा बीट्स कंपनी के बैनर तले बने “किसान “(Kisan) गाने ने सोशल मीडिया पर धुम मचा कर रख दी है। इस गाने को जितना जबरदस्त गाया गया है ,उतना ही शानदार इसे लिखा भी गया है । खास बात तो यह है कि किसान गाना अलग अलग मंचो पर लाखो बार सुना जा चुका है । इसके साथ ही किसान और किसान हितैषी भी लगातार वीडियो पर कमेंट कर गाने की तारीफ के पुल बांध रहे हैं। इस गाने को रिलीज करने वाली कंपनी शायरा बिट्स के सर्वेसर्वा शैंकी गोस्वामी का कहना है कि इस सांग की जो फील है वह मुझे पसंद आयी,मेरा विश्वास करें यह गाना आग लगा देगा।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शायरा बीट्स की टीम ने धमाल मचाया हो। इससे पहले भी लोकडाउन होया मेरा गाम सुनले, रियल हीरो आर्मी में जैसे गानों सें सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
Video Link – https://www.youtube.com/watch?v=9-z5IXk3rjo
इस गाने को मीत भुक्कर ने लिखा है , विक्रम पन्नु ने इस गाने में अपनी आवाज दी है । मजेदार बात इस गाने का म्युजिक महान संगीतकार सदी के सुपरस्टार हरियाणा के दीप झंडु यानि प्रीत मोहित नें दिया है। गानें के बोल कुछ इस प्रकार हैं
भर गए वे घर चमका गए लीडरी
टोटे त उभर जमीदार पाये ना
मांगें जब हक फेर लाठी मारे सरकार
माड़े आज भी हालात कोई चेंज आये ना
घरां आवें जावे थारे मंत्री mla
मेरे सिर प से कर्जा यू साहूकार का
आये 5 सालां पीछे बदले स राज
पर बदलेगा हाल कद जमींदार का
Viral Song

बहोत डिफरेंस तेरे मेरे बीच म
तेरी सांझी सरकार मेरी जमींदारी स
उड़ के फ्लाईटा के मह काट लू सफर
तेरे भाई ढाल नोकरी ना सरकारी स
तेरा दादा पटवारी था प्राणें टेम का
आड़े दादा लाही कर्जे के देणदार हां
आये 5 सालां पीछे बदले स राज
पर बदलेगा हाल कद जमींदार का
कर्जे म डुबया जमींदार के करे
होणा जाणा कुछ नई यो जीवे या मरे
चमराडे आला मीत करे इक्के अरदास
बस रपीये के पीछे जमींदार ना मरे
तेरी ढल दी जवानी बाबू
चढ़ गई स मेरे प
धर दे न जिम्मेदारी
कांधे इब मेरे प
माटी गेल माटी
होया सारी जिंदगी
कर ले आराम सारे
काम छोड़ मेरे प
एक एक लाठी
का हिसाब करेंगे
ओट गए यो जिगरा
स जमींदार का
आये 5 सालां पीछे बदले स राज
पर बदलेगा हाल कद जमींदार का
Viral Song Kisan
Viral Song If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
One Comment