Farm bill 2020 Update अगर दूसरे राज्य में बेचनी है फसल,तो करना होगा ये काम
Farm bill 2020 Update नए कानून के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के जो किसान हैं वो हरियाणा में धान की उपज बेचने पहुंचे थे लेकिन तब उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था
इस सबके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये घोषणा की थी कि एक बार क्षेत्रीय किसान से फसल खरीदी पूरी हो जाए उसके बाद जो दूसरे राज्य से किसान आएं हैं उन सब किसानो से भी धान खरीदा जाएगा ।
फिलहाल हरियाणा सरकार ने अन्य राज्यों से धान खरीदे जाने के आदेश जारी कर दिए हैं जिसके तहत उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और दिल्ली के किसान अपनी उपज को हरियाणा में बेच सकते हैं लेकिन इसके लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा । आपको ये भी बता दूं कि हरियाणा और पंजाब की सरकारी मंडी और खरीद केंद्र जो हैं वो सबसे ज्यादा हैं इसलिए यहां पर एमएसपी पर सबसे ज्यादा खरीदी की जाती है ।

Farm bill 2020 Update
ऐसे करे registeration
1.सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्योरा की आधिकारिक वेबसाइट पर fasal.haryana.gov.in जाएं।
- मंडी में फसल लाने के अनुमानित सप्ताह का चयन करें पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर का दर्ज करें।
- Homepage पर पंजीकरण पर क्लिक करें ।
- अपनी जानकारी साझा करे, ये सब करते ही आपका पंजीकरण हो जाएगा
Also Read This इस दुध की कीमत है 7000 रूपये किलो,भारत में खुली पहली डेयरी
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti