Farm Biz News भारत से चावल का निर्यात 42 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद
Farm Biz News भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है । चावल के मामले में विश्व में करीब 25 प्रतिशत भागीदारी भारत की ही है । आपको ये जानकर खुशी होगी कि इस बार भारतीय धान का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 42 प्रतिशत तक बढ़ सकता है । पिछले साल 99 लाख टन धान निर्यात किया गया था जबकि इस बार यह 1.14 करोड़ टन रह सकता है ।
चावल निर्यात में आई इस बढ़ोतरी का एक कारण पड़ोसी देशों में फसल का खराब होना है। आपको शायद ना पता हो पर इस साल पड़ोसी देशों में कहीं तो बहोत ज्यादा बारिश से बाढ़ आ गई तो कहीं सूखे से चावल की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। दरअसल थाईलैंड में सूखे के कारण चावल का जो उत्पादन है वो काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है ।
खेती के लिए छोडी 40 हजार की नौकरी ,अब कमाई 50 लाख सालाना
इसके बाद चीन और वियतनाम की तो वहां बाढ़ की वजह से धान की फसल खराब हो गई है । आपको बता दें कि भारत से बांग्लादेश, नेपाल, बेनिन और सेनेगल को गैर बासमती चावल का निर्यात किया जाता है जबकि बासमती चावल मुख्य रूप से मिडिल ईस्ट के देशों जैसे कि ईरान, सऊदी अरब और इराक को निर्यात किया जाता है । अन्य देशों की तुलना में भारत काफी सस्ती दरों पर धान का निर्यात करता है ।

Farm Biz News
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti