Interest Waveoff किसानों को छोड़ बाकी सबका 6 महीने का ब्याज पर ब्याज होगा माफ
- 11Shares
Interest Waveoff किसानों को छोड़ बाकी सबका 6 महीने का ब्याज पर ब्याज होगा माफ – हाल ही में सुप्रीम कॉर्ट ने आदेश दिया है कि corona लॉकडॉउन के दौरान लोन मोरेटरियम सुविधा लेने वाले ग्राहकों को चक्रवर्ती ब्याज यानी Compound इंटरेस्ट से राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कॉर्ट को वादा किया है कि वो पांच नवंबर से पहले वसूले गए पैसे वापस लौटा देगा।

आपको बता दे की moratorium पीरियड लोन टर्म का वो पीरियड होता है जिसमें लोन लेने वाले को भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं होता। ये वो समय होता है जिसके बाद लोन लेने वाला फिक्स मासिक भुगतान की शुरुवात करता है।
अटकलें लगाई जा रही थी कि इसमें किसानो का भी ब्याज माफ होगा पर वह वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि कृषि व कृषि संबंधी किसी भी गतिविधियों से संबधित लोन लेने वाले ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
बिजली की तार गिरने से भरी ट्राली धान और कई एकड़ गन्ने की फसल जली, सरकार से मुआवजे की मांग
वित्त मंत्रालय ने कहा कि फसल और ट्रैक्टर लोन कृषि व कृषि संबद्ध गतिविधियों के तहत आता है, जो ब्याज-पर-ब्याज (चक्रवृद्धि ब्याज) यानी Compound interest माफी योजना में शामिल नहीं है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो फसल और ट्रैक्टर लोन लेने वाले किसानों को लोन मोरेटोरियम पर ब्याज पर ब्याज देना ही होगा। किसानों को इसमें किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिलेगी।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि अगर किसी का 29 फरवरी तक क्रेडिट कार्ड पर कुछ बकाया था उनको भी इस योजना का फायदा मिलेगा। इसके लिए Benchmark दर Aggrement की दर होगी, जिसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा EMI लोन के लिए किया जाता है।
पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दो करोड़ तक के कर्ज के लिए ब्याज पर ब्याज माफी योजना को लागू करने के लिए कहा था। इस योजना के तहत दो करोड़ रुपये तक के कर्ज पर ब्याज के ऊपर लगने वाला ब्याज एक मार्च, 2020 से छह महीने के लिये माफ किया जायेगा।
ब्याज पर ब्याज माफी से मिले वाले पैसे के लिए ग्राहक को कुछ नहीं करना पड़ेगा ।
Interest Waveoff
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 11Shares
2 Comments