Kisan Andolan Latest Update: सिरसा से हटाए जाने के बाद किसानो ने साहुवाला में डबवाली रोड को किया जाम
Kisan Andolan Latest Update – किसानो ने डबवाली रोड को साहुवाला गांव में दोनों तरफ से रोक दिया गया है। हजारों के संख्या में किसान सिरसा के लिए निकल रहे थे , पर सिरसा में किसानो के साथ किए गए तानाशाही रवैया के बाद किसानो ने साहुवाला गांव में डबवाली रोड को बंद करने का फैसला किया। आपको बता दे की किसान कल से ही सिरसा में दुष्यंत चौटाला के घर का घेराव करने का प्रयास कर रहे थे । पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर किसानो को उनके घर पर नहीं जाने दिया ।
बदले में किसानो को लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद किसान वहीं रोड पर बाबा भूमण शाह चौक पर बैठ गए थे। आज सुबह सरकार ने जबरदस्ती करते हुए कई सौ किसानो को गिरफ्तार कर लिया । प्रमुख किसान नेता योगेंद्र यादव ने भी इस आंदोलन में अपनी गिरफ्तारी दी । इसके साथ ही एक महिला नेत्री ने भी अपनी गिरफ्तारी दी है।

गौरतलब हो कि किसान केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार से भी ख्फा हैं । खासकर दुष्यंत चौटाला को लेकर किसानो के अंदर गुस्सा हैं , क्योंकि किसान कहते है कि हमने ही दुष्यंत चौटाला को वोट देकर कुर्सी तक पहुंचाया है अगर आज वो हमारा साथ दे तो केंद्र सरकार मजबूर होगी और काले कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा
Kisan Andolan Latest Update
Also Read This पशुओं में फास्फोरस की कमी को कैसे पहचाने
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti