5 नवंबर को चक्काजाम तो 26 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे देशभर के किसान
Spread the love
Advertisement
Advertisement
5 नवंबर को चक्काजाम तो 26 नवंबर को दिल्ली कूच करेंगे देशभर के किसान – आज दिल्ली में देश के लगभग सारे संगठनों ने मिलकर मीटिंग की । जिसमे फैसला लिया गया कि 5 नवंबर को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देश व्यापी चक्का जाम किया जाएगा। इस दिन देशभर के सारे राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम किए जाएंगे। मीटिंग में एक और बड़ा फैसला भी लिया गया है । आने वाली 26 27 नवंबर को किसान संगठनों ने किसानो से दिल्ली चलो का आह्वान किया है

इस मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन के गुरनाम सिंह,सरदार VM Singh , किसान नेता और स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव , रमनदीप सिंह मान आदि लगभग सभी किसान नेता मौजूद थे।
अब देखना ये होगा कि किसानो के इस आंदोलन को सरकार किस तरह से लेती है। किसान सरकार से कृषि बिल वापस करवा पाते है या नहीं ?
किसान
Spread the love
Thanks for the information