Nafed के जरिए J&K के किसानो से सेब खरीदेगी सरकार, 2500 करोड़ का बजट हुआ पास
Nafed के जरिए J&K के किसानो से सेब खरीदेगी सरकार, 2500 करोड़ का बजट हुआ पास

जम्मू कश्मीर के सेब के लिए एक बहुत अच्छी खबर है और वो ये है कि केंद्र सरकार ने नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानि कि नेफेड के माध्यम से 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक कश्मीरी सेब खरीदने का लक्ष्य रखा है । केंद्र ने इसके लिए नेफेड को 2500 करोड़ रुपये की वित्तीय गारंटी भी दी है ।
रेपुरा कश्मीर में अंगुर की खेती,विदेशों मे है इसकी मांग
नेफेड किसानों से बाजार दाम पर सेब खरीदेगी और खरीद के लिए सोपोर, बारामुला, श्रीनगर में पांच फल मंडियों और संग्रह केंद्रों को भी चुना गया है । शोपियां और अनंतनाग में भुगतान सीधे उत्पादकों के खाते में होगा । इस योजना के तहत सेब के विपणन ग्रेडिंग खरीद भंडारण की भी सुविधा मिलेगी जिससे रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे ।

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के प्रतिनिधि बागवानी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी खरीद के साथ अन्य कामों में जुटेंगे जबकि बागवानी विभाग के वरिष्ठ स्तर के अधिकारी मंडी में खरीद की निगरानी करेंगे । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर जैसे केंद्र शासित प्रदेश में सेब की खरीद के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल को धन्यवाद दिया । साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर सेब खराब हो जाता है तो नुकसान की भरपाई केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा 50 50 प्रतिशत की जाएगी। ।
Nafed के जरिए J&K के किसानो से सेब खरीदेगी सरकार
अब मृत शरीर से बनेगी खाद , सरकार ने दी मंजुरी
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti