अगर किसान ने नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगा PM Kisan Samman Yojna का पैसा
- 191Shares
PM Kisan Samman Yojna जम्मू कश्मीर ,असम और मेघालय के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा लेने के लिए अगले छह महीने यानि कि 31 मार्च 2021 तक हर हाल में आधार लिंक करवाना होगा नहीं तो किसानों को इस स्कीम का लाभ मिलना बंद हो जाएगा । हालांकि आधार लिंक प्रक्रिया को अन्य राज्यों में 1 दिसंबर 2019 से ही लागू किया जा चुका है ।
अगर अभी तक PM Kisan Samman Nidhi के पैसे नही मिले, तो यहां करे शिकायत
आपको बता दें कि सरकार द्वारा आधार लिंक कराने की बात पहले से की जा रही है, लेकिन ज्यादा दबाव नहीं बनाया गया था लेकिन बाद में इसे अनिवार्य कर दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके और लाभ सही किसान तक पहुंच । आधार लिंक करने के लिए किसान अपने बैंक में जा सकते हैं । इसके अलावा ज्यादातर बैंक ऑनलाइन भी ये सुविधा दे रहे हैं तो आधार लिंक अवश्य करवा लें ।

किस किस राज्य में हुआ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड ज़रूरी
जम्मू कश्मीर
असम
मेघालय
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार लिंक कराने की अंतिम तिथि
31 मार्च 2021
कैसे करे आधार कार्ड लिंक
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक कराने के लिए आप अपने बैंक में जा सकते है या फिर आप खुद भी ऑनलाइन इस प्रक्रिया को कर सकते हैं।
अगर किसान ने नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा
You can Check your record data For PM Kisan Samman Yojna like this
- सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाइए
- वेबसाइट ओपन होने पर आप Farmers Corner वाले टैब पर दबाएं।
- Farmer Corner टैब के अंदर पेज पर Beneficiary Status का लिंक होगा। उस लिंक पर जाएं।
- आधार नंबर ( PM kisan Samman Nidhi Yojana status by Aadhar Number)
- अकाउंट नंबर( PM kisan Samman Nidhi Yojna status by Account Number)
- फोन नंबर( PM kisan Samman Nidhi Yojna status by Mobile Number)
- आधार नं,अकाउंट नं या फिर मोबाईल नं कोई भी एक डालोगे तो डिटेल खुल जाएंगी।
- अगर आपका आधार कार्ड या फिर कोई डिटेल गलत दर्ज हो गई है तो इसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
- यहां सही जानकारी दर्ज कर आप PM Kisan Samman Yojna के तहत पैसा ले सकते हैं।
- इसी फार्मर कॉर्नर पर भारत सरकार ने किसानों को रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिया है।
PM Kisan Samman Yojna
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 191Shares
3 Comments