PM Kisan Samman राशि को मिला अब किसानो को सालाना 11000 रुपए देगी केंद्र सरकार
PM Kisan Samman प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तौर पर केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को छह हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं लेकिन सरकार एक और योजना पर काम कर रही है जिसके तहत किसान निधि के जो छह हजार रुपए हैं उसके अलावा पांच हजार रुपए सालाना भी किसानों को दिए जा सकते हैं ।
Spiti प्राकृतिक खेती से उगाई 17.2 किलोग्राम की गोभी , कृषि वैज्ञानिक भी हैरान
दरअसल आप जो यूरिया खाद अपने खेतों में डालते हैं उसके लिए केंद्र सरकार यूरिया बनाने वाली कंपनियों को 80 हजार करोड़ रुपए देती है ताकि किसानों को सब्सिडी पर सस्ती दरों पर यूरिया उपलब्ध हो सके । लेकिन अक्सर कंपनियों द्वारा कालाबाजारी करके यूरिया मंहगे दामों पर बेच दिया जाता है ।

जब किसानों को यूरिया नहीं मिलता तब वो उंचे दाम देकर इसे बाजार से खरीदने को मजबूर हो जाते हैं और सब्सिडी का पैसा हड़प जाती है ये बड़ी बड़ी कंपनियां । ऐसे में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिश पर केंद्र सरकार सब्सिडी का पैसा इन कंपनियों को न देकर सीधे किसानों के अकाउंट में देने पर विचार कर रही है जो 2500 2500 रुपए की दो किश्तों में रबी और खरीफ फसल की बुआई के समय दिए जाएंगे ।
दरअसल मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी के मामले सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ये मामला उठाया गया था । तब उन्होंने कहा था कि वो किसानों की सब्सिडी का पैसा इन कंपनियों द्वारा लुटते नहीं देख सकते । इससे तो अच्छा है कि सरकार सीधे ही किसानों के अकाउंट में पैसा जमा करना शुरू कर दे ।
PM Kisan Samman
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
Visit www.localupdate.in for daily news updates