PM Kisan yojna गलत जानकारी से लिया पैसा सख्ती से वसूलेगी सरकार
PM Kisan yojna – गलत जानकारी से लिया पैसा सख्ती से वसूलेगी सरकार

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आए दिन नए नए घोटाले सामने आ रहे हैं । तमिलनाडु के बाद राजस्थान से भी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है लेकिन अब सरकार इस पर सख्त रवैया अपनाने जा रही है । इसलिए गलत जानकारी देकर अगर आप पैसे ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए । या तो आप फिजिकल वेरिफिकेशन में फंसेंगे या फिर देर सबेर आपके अकाउंट से पैसा वापस लिया जाएगा ।
अगर आवश्यक महसूस किया जाता है तो बाहरी एजेंसी को भी इस काम में शामिल किया जा सकता है । आपको बता दें कि 2019 तक राज्यों की एक लाख 19 हजार 743 लाभार्थियों के खातों से पैसा वापस भी लिया जा चुका है । यदि दुबारा सत्यापन के बाद गड़बड़ी साबित हो जाती है तो अगली किश्त जारी होने से पहले ऐसे लोगों का नाम हटाया जाएगा ।
PM Kisan yojna
अगर किसान ने नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगा PM Kisan Samman Yojna का पैसा
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti