Sapna Choudhary और उनके बच्चे को लेकर लोगो ने की अभद्र टिप्पणी , बौखलाए Veer Sahu ने कहीं ये बात Video Viral
जैसे कि आपको पता है बीते दिनों मशहूर हरयाणवी कलाकार डांसर Sapna Choudhary और पति वीर साहू को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है । जिसको लेकर लोग बहुत भला बुरा कह रहे हैं। इन्हें कमेंटो से तंग आकर सपना के पति Veer Sahu ने लोगो को धमकी दे डाली।
मामला शुरू हुआ जब हर्ष छिकारा नामक समाजसेवी से एक बधाई संदेश देते हुए एक फोटो डाला जिसमे उन्होंने Sapna Choudhary और Veer Sahu को पुत्र रत्न प्राप्ति की बधाई दी।

लोगों के लिए ये काफी चोकाने वाला था क्योंकि लोगो को Sapna Choudhary की शादी की कोई भनक नहीं थी । लोग बिना शादी मां होने के इल्जाम सपना चौधरी पर लगाने लगे। लोगो की उलटी सीधी बाते सुनकर वीर साहू ने एक फेसबुक लाइव कर लोगो को खूब डांट लगाई थी ।
Sapna Choudhary Marriage Photos Gone viral , कल ही बच्चा पैदा होने की आई थी खबर
पर आज एक दूसरा वीडियो आया है जिसमे उन्होंने मानसिक उत्पीड़न का जिक्र किया है । उन्होंने कहा है कि लोग वैसे तो सपना चौधरी को हरियाणा की शान बताते है , और जब औरत होने के नाते व मां होने के नाते सम्मान की बात आती है तो लोग नीचता पर आ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग जिंदा आदमियों को तंग करते रहते हैं फिर जब वो इस दुनिया से चला जाता है तो न्याय की बात करते हैं । उन्होंने स्वीकारा कि वो भी इन अभद्र व्यवहार से परेशान है ।
Sapna Choudhary Veer Sahu Video Viral
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti