वीर साहू ने हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल पर किया केस
Spread the love
Advertisement
Advertisement

सपना चौधरी के पति वीर साहू से जुड़ा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा हैै । पहले तो महम चौबीसी सर्वखाप ने वीर साहू और 70 अन्य लोगो पर कार्यवाही को लेकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए महम पुलिस ने सपना चौधरी के पति वीर साहू और 70 अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। इस पर प्रतिकात्मक कार्यवाही करते हुए वीर साहू ने नवीन पंघाल और हर्ष छिकारा पर हांसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Veer Sahu ने हर्ष छिकारा और नवीन पंघाल पर अभद्र टिप्पणी और पर्सनल जिंदगी को लेकर पोस्ट करने के आरोप लगाए हैं । जिसपर पुलिस से कार्यवाही की मांग वीर साहू हांसी पुलिस से कर रहे हैं।

हर्ष छिकारा
Spread the love