वीर साहू के सबसे बड़े फैंस की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया
Spread the love
- 16Shares
Advertisement
Advertisement

सपना चौधरी और वीर साहू को बेटा होने की खबर के बाद विवादों में घिरे कलाकार वीर साहू की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। अभी महम चौबीसी सर्वखाप का विरोध कम नहीं हुआ था की उनके सबसे बड़े फैंस ने उनके व्यवहार से दुखी होकर उनका साथ छोड़ दिया।
गौरतलब है की वीर साहू के दीवाने के नाम से पूरे हरियाणा में मशहूर इस फैंस की अलग ही पहचान थी। ये मिस्ट्री मैन वीर Sahu के गाने विडियो लाइव शो हर जगह पहुंचता था और उनके प्रचार प्रसार में दिन रात लगा रहता था। अब इस सबसे बड़े फैंस ने भी उनको अलविदा कह दिया है।
वीर Sahu को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है उधर महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत भी लामबंद होकर उनके खिलाफ महम चौबीसी के चबूतरे पर किए गये एलान को गंभीरता से लेकर कार्यवाही में जुट गई है

वीर साहू
Spread the love
- 16Shares