Bonsai Farming छत पर बोनसाई उगा सालाना कमा सकते हैं 3 लाख
Bonsai Farming छत पर बोनसाई उगा सालाना कमा सकते हैं 3 लाख
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की मिहींपुरवा कस्बे के रहने वाले किसान सोम वर्धन पांडे पिछले करीब 20 सालों से पौधों पर बोनसाई बनाकर आज एक समृद्ध बगिया तैयार कर चुके हैं। इतना ही एक समूह बनाकर इस साल को पूरे देश में और ज्यादा बढ़ावा भी देना चाहते हैं। आपको बता दें कि बोनसाई आर्ट वैसे तो चाइनीज है लेकिन इसे जापान ने नई तकनीकों से लैस किया है जिसके जरिए हम एक पौधे को 164 साल तक अपने घरों की छत पर एक छोटे से पॉट में रखकर भी जीवित रख सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण को कम करने में सहायक हैं बोनसाई आर्टिस्ट सोम वर्धन पांडे के अनुसार उनके पिता फूलों की खेती करते थे और उन्हीं से प्रेरणा लेकर वो फूलों की खेती के साथ बोनसाई आर्ट की तरफ आकर्षित हुए। सुंदर पूरे देश में बोनसाई बनाकर ऑनलाइन बेचते हैं और सालाना 2.5 से 3 लाख रुपए की कमाई करते हैं। किसान सोम वर्धन का कहना है कि बड़े बड़े शहरों में लोगों को हरियाली तो पसंद है लेकिन उनके पास जमीन नहीं है पेड़ पौधे नहीं हैं। ऐसे में बोनसाई आर्ट वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही घर की छतों को हरा भरा बनाए रखता है और इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होती है।
Bonsai Farming बोनसाई के फायदे
बोनसाई वायु प्रदुषण को कम करता है
बोनसाई के फूलों को बाज़ार में अच्छी कीमत मिलती है
इसको घर की छत पर उगाया जा सकता है
One Comment