Farm Bill Protest 2020: किसान आंदोलन के हीरो नवदीप पर Attempt To Murder का पर्चा दर्ज़
- 210Shares
Farm Bill Protest 2020: किसान आंदोलन के हीरो नवदीप पर Attempt To Murder का पर्चा दर्ज़,देश का किसान आंदोलन कर रहा है । हरियाणा और पंजाब पूरे उबाल पर है । किसानों ने दिल्ली जाने का फैसला लिया था । तो रास्ते में पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच कई जगह पुलिस और किसान में टकराव की स्तिथि भी बनी। इसी बीच अंबाला हरियाणा का युवक अदम्य साहस की वजह से आंदोलन का हीरो बन गया।

हुआ यूं कि किसानों पर लगातार वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी बीच ये युवक वॉटर कैनन पर चढ गया । और उसको बन्द कर वापस नीचे कूद आया।एक किसान जत्थे के लीडर किसान जल सिंह के बेटे हैं नवदीप। नवदीप पर मर्डर की कोशिश करने(Attempt To Murder ) का केस दर्ज़ हुआ है। जिसमे सजा के तौर पर उम्र कैद दी जा सकती है । साथ ही नवदीप पर Covid 19 के नियमो की अवमानना का भी मुकदमा लगा है।
किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन में समाजसेवी हर्ष छिकारा चोटिल
Farm Bill Protest 2020
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 210Shares