Farm Positive 2020 किसानों ने तय करनी शुरू की अपनी फसल की कीमत,उत्तर प्रदेश के बांदा से हुई शुरुवात
Farm Positive – उत्तर प्रदेश के बंदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के किसानो ने फैसला किया है कि एक दिसम्बर से वो 50 रुपए प्रति लीटर से कम दाम पर दूध नहीं बेचेंगे , सभी किसानो ने मिलकर दूध के दाम 50 रुपए प्रति किलो तय किए हैं । किसानों का कहना है कि सरकारी व निजी कंपनियां अपने उत्पाद का दाम खुद तय करती हैं, लेकिन किसान अपने उत्पाद का दाम तय नहीं कर पाता। इसी वजह से किसान को उसके उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिल पाता।
Farm Bill 2020 के विरोध की मिल रही सजा,अकेले पंजाब में 3 लाख टन यूरिया की सप्लाई रोकी
किसान को अपना उत्पाद औने-पौने दामों पर बेचना पड़ता है। सरकारी खरीद का तरीके से नहीं हो पाना, दलालों की दलाली और भंडारण की क्षमता ना होने से उसकी फसलों की लागत भी नहीं निकल पाती है,फायदा तो बड़ी दूर की बात है। अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले हुईं एक गोष्ठी में किसानो द्वारा अपनी फसल व दुग्ध का मूल्य निर्धारण करने का संकल्प लिया। KhetiKare.com की टीम उम्मीद करती है कि किसानो की यह मुहिम जरूर सफल हो


Farm Positive
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti