Hanuman Beniwal आए किसानों के समर्थन में,NDA छोड़ने की दी धमकी
- 499Shares
Hanuman Beniwal आए किसानों के समर्थन में,NDA छोड़ने की दी धमकी, NDA के सहयोगी दल रालोपा के सर्वोसर्वा हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर सरकार से अलग होने की धमकी दे डाली है । उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि
श्री @AmitShah जी,देश मे चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित लाये गए 3 बिलों को तत्काल वापिस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए !

चूंकि @RLPINDIAorg एनडीए का घटक दल है परन्तु आरएलपी की ताकत किसान व जवान है इसलिए अगर इस मामले में त्वरित कार्यवाही नही की गई तो मुझे किसान हित मे एनडीए का सहयोगी दल बने रहने के विषय पर पुनर्विचार करना पड़ेगा !
Hanuman Beniwal का ये दाव भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है । अब देखने वाली बात रहेगी भाजपा इसपर क्या प्रतिक्रिया देती है।
Hanuman Beniwal
- 499Shares