IFFCO Bima Yojna IFFCO खाद के हर कट्टे की खरीद पर होगा 4000 हज़ार का बीमा,कंपनी उठाएगी खर्च
- 3.6KShares
IFFCO Bima Yojna IFFCO खाद के हर कट्टे की खरीद पर होगा 4000 हज़ार का बीमा,कंपनी उठाएगी खर्च , सहकारी संस्था इफको अब किसानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना लेकर आई है। जिसके तहत किसानों को खाद खरीदने पर दुर्घटना बीमा मिलेगा। खास बात ये है कि इस बीमा का प्रीमियम भी कंपनी की ओर से ही दिया जाएगा।
महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू किया कड़कनाथ मुर्गापालन ,2000 हज़ार चूजो का दिया ऑर्डर
कंपनी हर कट्टे पर किसानों को चार हजार रुपए का बीमा देगी और योजना के तहत किसान अधिकतम 25 कट्टे खरीद सकता है। जिसके अनुसार ही किसान को एक लाख रुपए तक का बीमा कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। इफको ने इस योजना को खाद तो खाद बीमा भी साथ का नाम दिया है।

इतना ही नहीं किसान की मृत्यु होने पर ये योजना की राशि किसान के परिजनों को दे दी जाएगी तो वहीं अगर किसी दुर्घटना में किसान के दिवंगत क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो उसे दो हजार रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से अधिकतम 50 हजार रुपए बीमा राशि का भुगतान भी किया जाता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास उर्वरक की खरीद की रसीद होना जरूरी है।
IFFCO Bima Yojna
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 3.6KShares