IFFCO ने घटाए खाद के दाम ,जाने कितनी कम हुई कीमत
- 4.9KShares
IFFCO ने घटाए खाद के दाम ,जाने कितनी कम हुई कीमत किसान खेतों में खाद का इस्तेमाल करते हैं ताकि ज्यादा बेहतर और अच्छी पैदावार मिल सके। ऐसे में आने वाली लागत में खाद का महत्व काफी बढ़ जाता है। इसमें कमी करने के लिए हाल ही में एनपी खाद की दामों में कटौती करने का फैसला लिया है।आपको बता दें कि एनपी अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट उनकी कीमत में 50 रुपए प्रति बैग की कटौती करने का ऐलान किया है। जबकि इसकी नई कीमत देश के सभी स्टॉक में लागू भी कर दी जाएगी। गेहूं तल पर 5000 रुपए प्रति टन की कमी की गई है।
ये सभी प्रकार के तिलहन फसलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। फसलों की गुणवत्ता में सुधार करता है। पौधों की वृद्धि में भी मदद करता है जबकि उर्वरक पर 50 रुपए की कटौती के बाद बीएनपी खाद की नई कीमत 925 रुपए प्रति बोरी हो गई है जो कि पहले 975 रुपए थी।

IFFCO
- 4.9KShares
Ye khad ki kimat kis state men hai
श्रीमान अब डीएपी का रेट बिक्री का क्या होगा और एनपीके 12 32 16 और अमोनियम सल्फेट का रेट भी बताएं