किसान गाड़ी के आगे लेट गया फिर भी नहीं रुके अधिकारी
किसान गाड़ी के आगे लेट गया फिर भी नहीं रुके अधिकारी
मध्यप्रदेश के श्योपुरा जिले में बिजली विभाग के अधिकारी किसानों पर कहर बरपा रहे हैं वहीं मध्य प्रदेश सरकार किसान हितेषी होने का दावा करती है।
मध्य प्रदेश सरकार कहती है कि हमने किसानों के बिजली बिल आधे कर दिए हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। वहीं मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पड़ने वाली बड़ौदा तहसील के गांव बंबोरी में प्रशासन की गुंडागर्दी देखने को मिली । जहां बिजली विभाग के जेई लोकेंद्र सिंह और अमित सिंह गांव ब्बोरी पहुंचे और किसान की डीटीआर लिफ्ट करवा दी । किसान ने अधिकारियों को खूब समझाया ,अधिकारियों को मनाने के खूब जतन किए पर सब व्यर्थ रहा। किसान पूरे पैसों के भुगतान करने के लिए पैसे लेकर वहीं खड़ा था ताकि डीटीआर लिफ्ट ना की जाए लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी डीटीआर लिफ्ट करके ले गए।
किसान अंतत् अधिकारियों की गाड़ी के आगे लेट गया पर उसकी एक ना चली और अधिकारी उसकी डीटीआर लिफ्ट के ले गए।
