Local For Diwali गोबर से दिए बना औरतें कर रही कमाई, मिल रही तारीफ़ Vocal4Local
Local For Diwali गोबर से दिए बना औरतें कर रही कमाई, मिल रही तारीफ़ – दीपावली नजदीक है और लोगों के घरों में साफ सफाई जैसे काम भी शुरू हो चुके हैं तो वहीं लोगों को गूगल की राह पर चलते हुए कई देशवासियों ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। इसमें राजस्थान के जयपुर की महिलाएं सबसे आगे हैं। राजस्थान के जयपुर जिले में पिंजरा पोल गौशाला में स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाएं मिलकर एक दिन में गोबर के 5 हजार दीये बना रही हैं
तो वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की आदिवासी महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। गोबर का सदुपयोग करके इन महिलाओं ने दीये बनाकर ना सिर्फ रोजगार कमाया है बल्कि चाइना के बने दीयों को भी मात दी है। Local For Diwali
Farm Positive Update धान पर राज्य सरकार देगी प्रति क्विंटल 182 रुपए Bonus
लोगों के बीच भी गोबर से बने दीयों की डिमांड काफी बढ़ गई है। इन महिलाओं की मानें तो गोबर से बने ये दीये चाइना के दीयों से काफी मजबूत है जबकि खास बात ये है कि आपने दिवाली पर जलाने के बाद घर के गमलों पौधों में खाद के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं। सिर्फ दीये ही नहीं बल्कि ग्रामीण महिलाएं गोबर से लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां समेत कई चीजें बना रही हैं। गुड़ गोबर को अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने का सहारा बना लिया है। Local For Diwali
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सुराज्य गांव योजना और गोधन न्याय योजना के तहत भी महिलाओं की मदद की है जिसकी वजह से गांव ग्रामीणों और महिलाओं को रोजगार के साथ साथ अच्छी आय मिलने लगी है। इससे ना सिर्फ दीये बनाने वाली महिलाओं को बल्कि गौ पालकों को भी फायदा मिल रहा है।

Local For Diwali Local4Diwali
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti