Mainpuri Kisan Viral Video किसान को घसीटे जाने पर हुआ बवाल, किसान संगठनो में भारी रोष
Mainpuri Kisan Viral Video किसान को घसीटे जाने पर हुआ बवाल, किसान संगठनो में भारी रोष – दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने को लेकर कई किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। ऐसे में एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सामने आया है जहां पर किशनी पुलिस ने पांच किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर केस दर्ज किया है साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि पराली को लेकर किसानों की गिरफ्तारी का यह कोई नया मामला नहीं है लेकिन इसको लेकर काफी विवाद हुआ।

दरअसल किसान की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस अधिकारी किसान को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले गए। खबरों की मानें तो मैनपुरी में पहली बार पराली जलाने को लेकर किसानों की गिरफ्तारी की गई है। आपको बता दें कि मामला बीते गुरुवार का है जब एसडीएम रामसकल मौर्य और उपकृषि निदेशक डीपी सिंह के साथ चैकिंग के लिए निकले थे और इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने किसान को उनका कॉलर पकड़कर खींचा।
Garlic farming in india लहसुन की खेती की पुरी जानकारी
मामले को लेकर किसानों में काफी क्रोध है। उनका कहना है कि प्रदूषण तो बड़ी बड़ी कंपनियों से निकलने वाला धुआं भी फैलाता है लेकिन क्या कभी कोई पुलिस अधिकारी उन कंपनियों के मालिक का कॉलर पकड़ सकते हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शिवाकांत दुबे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि अन्नदाता के खिलाफ पुलिस का ये रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Mainpuri Kisan Viral Video
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti