PM Kisan Samman Nidhi का पैसा करना होगा वापस, सरकार ने किसानो को किया चिह्नित
- 37Shares
PM Kisan Samman Nidhi yojna में एक नया घोटाला सामने आया है । ये घोटाला बिहार से जुड़ा हुआ है। जहां पीएम किसान सम्मान योजना के अंदर आयकरदाता भी जुड़े हुए हैं माने इस योजना के तहत कुछ ऐसे किसान भी पैसा ले रहें जो टैक्स देते हैं। पीएम किसान सम्मान योजना में आयकरदाता किसान फायदा उठा नहीं सकते । ये योजना केवल गरीब किसानों के लिए है।
बिहार के आयकरदाता किसानों ने भी पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ ले लिया है। जब योजना को आधार से जोड़ा गया तो उनकी पोल खुल गई। अब तक राज्य में 36 हजार 823 ऐसे किसान चिह्नित किये जा चुके हैं। इन किसानों को पैसा लौटाने के लिए केन्द्र सरकार ने एक महीने का समय दिया है।
110 करोड के घोटाले के बाद सख्ती ,अब इन लोगों को नही मिलेगा पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ

कोन कोन उठा सकता है PM Kisan Samman Nidhi योजना का फायदा
राज्य व केद्र सरकार के लिए काम करने वाला कोई भी कर्मचारी इसका लाभ नहीं ले सकता।
वो परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
यदि परिवार में कोई भी टैक्स पेयर है तो आप इसका लाभ नहीं ले सकते।
कोई भी संवैधानिक पद वाला व्यक्ति चाहे वह ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री हो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
आवेदक अगर डाक्टर , इंजीनियर या वकील है तो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
वो सरकारी कर्मचारी जिसकी पेशन 10000 हजार से अधिक है वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
यदि आप अपनी आवेदित जमीन पर खेती नही करते तो भी आप इसका लाभ नहीं ले सकते।
PM Kisan Samman Nidhi
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti
- 37Shares