मधुमक्खी पालन के लिऐ प्रति बॉक्स 3200 रूपए देगी सरकार
मधुमक्खी पालन के लिऐ प्रति बॉक्स 3200 रूपए देगी सरकार
मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में शहद उत्पादन अपनाने वालों को 80 प्रतिशत अनुदान देने का एलान किया है। इस योजना के चलते सरकार मधुमक्खी पालन में काम आने वाले बॉक्स पर 3200 रुपये की राशि सब्सिडी के तौर पर देने जा रही है। आपको बता दें की राज्य सरकार ने जिलों के पंचायत स्तर पर मधु ग्राम बनाने की योजना की शुरुआत भी की है।

योजना के तहत पंचायत स्तर पर एक मधु ग्राम बनाया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार की ओर से दिए जाने वाले 500 मधुमक्खी बॉक्स के साथ इलाकों में एप्पस सिडाना इंडिका और एप्स मेले फेरा मधुमक्खियों का वितरण भी किया जाएगा। आपको बता दें कि जिला उद्यान विभाग ने योजना के लाभार्थियों का चयन शुरू कर दिया है।
योजना का लाभ पाने के लिए आपको 20 मधुमक्खी के बॉक्स खरीदने होंगे तो वहीं इसके लिए एक बॉक्स की कीमत 4 हजार रुपए है जबकि 3200 रुपए सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे। तो वहीं आपको बता दें कि एक मधुमक्खी बॉक्स से लगभग 20 से 22 किलो तक शहद तैयार हो जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए जिले के संयुक्त निदेशक या फिर उद्यान विभाग से आप संपर्क कर सकते हैं।
मधुमक्खी पालन
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti