Fuel Price Hike: पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम तो बाजार में आया CNG Tractor 🚜
CNG Tractor – जहां एक तरफ हर रोज पेट्रोल डीजल के दामों की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है तो वहीं अब आम आदमी से लेकर किसानों के लिए मुसीबत का सबब भी बना रहता है। ऐसे में कंपनियों से लेकर सरकारी इलैक्ट्रिक वाहन पर जोर दे रही है।

यही वजह है कि बीते रोज 5 बजे देश की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश का पहला सीएनजी पोर्टल लांच किया।
आपको बता दे कि इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी वहां मौजूद रहे। वहीं इस सीएनजी ट्रैक्टर को राव मेट टेक्नो सोल्यूशंस और टोमैटो अच्छी ने तैयार किया है। गौरतलब है कि सीएनजी वाहनों से जहां गाड़ियों की लाइफ डीजल इंजन के मुकाबले अधिक होती है तो साथ ही माइलेज भी बेहतर होता है। यही वजह है कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी से जहां कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी तो साथ में किसानों की सालाना आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
दुनिया की सबसे महंगी फसल पकने को तैयार,जाने कोनसी है ये फसल कीमत 3 लाख / किलो
CNG Tractor
If You Like This information Follow us on
Facebook https://www.facebook.com/khetikare/
Instagram https://www.instagram.com/khetikare/?hl=en
Twitter https://twitter.com/KareKheti